हापुड़, सितम्बर 14 -- रविवार दोपहर अचानक उस समय हडक़ंप मच गया जब चीनी मिल गेट के बाहर स्थित भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के एटीएम बूथ से धुआं निकलता दिखाई दिया। बंद शटर से उठते धुएं को देखकर आसपास के लोग घबरा गए और तुरंत पुलिस व दमकल विभाग को सूचना दी। मौके पर भीड़ जमा हो गई और लोग एटीएम बूथ में रखी नकदी व मशीनों को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं करने लगे। सूचना मिलते ही गढ़ से दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची। दमकलकर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद शटर को खोला और अंदर जाकर आग पर काबू पाया। बताया जा रहा है कि बूथ के भीतर लगे बिजली बोर्ड में शार्ट सर्किट के चलते आग बढ़ गई थी, जिससे अंदर रखा फर्नीचर और विद्युत वायरिंग जलकर क्षतिग्रस्त हो गई। गनीमत रही कि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया, अन्यथा एटीएम मशीन या नकदी को भी नुकसान पहुंच सकता था। दमकल विभाग ने...