मुजफ्फरपुर, नवम्बर 21 -- मुजफ्फरपुर। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने विश्वविद्यालय के छात्रों के लिए आशा स्कॉलरशिप जारी की है, लेकिन बीआरएबीयू के विद्यार्थी इस स्कॉलरशिप से वंचित रह जायेंगे। यह स्कॉलरशिप उसी विवि के छात्रों को दी जायेगी, जिन संस्थानों को नैक से ए ग्रेड मिला हो और एनआईआरएफ रैंकिंग हो। फिलहाल बीआरएबीयू में नैक की तैयारी चल रही है। पिछले साल एनआईआरएफ में भी इसे रजिस्टर्ड कराया गया है। हालांकि, अभी एनआईआरएफ रैकिंग में बीआरएबीयू का चयन नहीं किया गया है। इस स्कॉलरशिप के तहत 20 लाख तक की छात्रवृत्ति दी जानी है। यूजीसी ने कहा कि सभी विश्वविद्यालय इस छात्रवृत्ति योजना से छात्रों को अवगत कराएं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...