देवघर, दिसम्बर 13 -- देवघर। उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा के निर्देशानुसार जिले में स्वरोजगार के अवसर को बढ़ावा देने के उद्देश्य से ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान रोहिणी रोड एसबीआई आर्सेटी देवघर में 20 दिवसीय आचार, पापड़ एवं मसाला पाउडर निर्माण का प्रशिक्षण 13 दिसंबर 2025 से शुरू किया जा रहा है। ऐसे में देवघर जिले के ग्रामीण क्षेत्र की युवती एवं महिलाएं जिनकी उम्र 18 से 45 वर्ष के बीच है और खुद का रोजगार करना चाहते हैं, वे संस्थान में आकर आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा प्रशिक्षण के दौरान यहां मिलने वाली सुविधा प्रशिक्षणार्थियों को दिया जाएगा। इस दौरान प्रशिक्षण,भोजन तथा छात्रावास नि:शुल्क दी जाएगी। साथ ही कॉपी, किताब, कलम, ड्रेस एवं प्रशिक्षण सामग्री संस्थान की ओर से दिया जाएगा। अभ्यर्थी राशन कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, बीप...