अररिया, नवम्बर 13 -- अररिया। एक संवाददाता स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (एसबीआई आरसेटी) अररिया में बुधवार को10 दिवसीय मशरूम उत्पादन प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस प्रशिक्षण का उद्देश्य महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाते हुए उन्हें सफल उद्यमी के रूप में तैयार करना है। कार्यक्रम में 30 महिला प्रशिक्षणार्थी भाग ले रही हैं इन्हें मशरूम उत्पादन की तकनीक के साथ-साथ कम लागत में अधिक लाभ कमाने के तरीके भी सिखाए जाएंगे। प्रशिक्षण के दौरान सफल उद्यमिता के विभिन्न पहलुओं जैसे बाजार प्रबंधन, वित्तीय योजना और उत्पाद विपणन पर भी जानकारी दी जाएगी। संस्थान के निदेशक किशोर कुमार यादव ने सभी प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि जिन प्रशिक्षणार्थियों का खाता स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में नहीं है, वे जल्द से जल्द खाता खुलवाएं त...