आगरा, नवम्बर 15 -- एसपी अस्पताल शाहगंज में 78 वर्षीय मरीज के घुटने का सफल ऑपरेशन किया गया है। वरिष्ठ आर्थोपेडिक सर्जन डॉ. विभांशु जैन एमएस ने रोबोटिक सर्जरी से ऑपरेशन किया। अस्पताल में अपने तरह का यह पहला ऑपरेशन है। इस सर्जरी में एनेस्थेसिस्ट डॉ. गौरव चंदेला और टीम का सहयोग रहा। सर्जरी के बाद मरीज पूरी तरह स्वस्थ है और अपने पैरों पर चल रहा है। अस्पताल के निदेशक मयंक शर्मा ने बताया कि रोबोटिक सर्जरी में कम चीरा, कम खून बहना और तेज रिकवरी के साथ सटीक नतीजे मिलते हैं। अस्पताल में चौबीस घंटे सेवाएं, कैशलैस इलाज, आयुष्मान भारत योजना के तहत 5 लाख तक का मुफ्त इलाज उपलब्ध है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...