देवघर, अक्टूबर 31 -- देवघर,प्रतिनिधि शहर में लगातार बढ़ते ट्रैफिक जाम और अव्यवस्थित यातायात को नियंत्रित करने के उद्देश्य से पुलिस प्रशासन ने नई पहल शुरू की है। एसपी सौरभ ने गुरुवार शाम बैद्यनाथपुर से क्लब ग्राउंड तक सड़क का निरीक्षण किया और यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान एसडीपीओ अशोक कुमार सिंह, यातायात डीएसपी लक्ष्मण प्रसाद, यातायात थाना प्रभारी संजय कुमार सहित कई पुलिस अधिकारी मौजूद रहे। एसपी ने विभिन्न मार्गों पर लगने वाले जाम, सड़क किनारे पार्किंग और ऑटो-टोटो स्टैंड की स्थिति का बारीकी से निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि शहर में बढ़ती जनसंख्या और वाहनों की संख्या के अनुपात में ट्रैफिक व्यवस्था और मजबूत बनाने की जरूरत है। एसपी ने बताया कि बाबा मंदिर क्षेत्र और बाजार वाले हिस्से में सबस...