प्रतापगढ़ - कुंडा, मार्च 3 -- कुंडा। हथिगवां थाना क्षेत्र के मल्ला का पुरवा गांव निवासी नरेन्द्र कुमार पुत्र संतोष कुमार ने एसपी से शिकायत की। आरोप लगाया कि 9 फरवरी को उसे गंगा पुल धीमी के एक किमी पहले बांध के रास्ते दो युवक बगैर नम्बर की बाइक से आए और उसे रोक लिया। उसे तमंचा सटाकर उसके पास रहे 45 हजार रुपये लैपटाप, मोबाइल, पर्स और कुछ अभिलेख छीन कर छीन कर भाग निकले। पुलिस को तहरीर देने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। मामले में एसपी के आदेश पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...