प्रतापगढ़ - कुंडा, जून 27 -- मदाफरपुर, हिन्दुस्तान संवाद। कोहंडौर के अतरसंड निवासी मो. मुसीद की बड़ी मां लैलतुलनिशा को कुछ लोगों ने इमली के पेड़ के विवाद को लेकर 18 जून की दोपहर मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। उसे सीएचसी कोहंडौर से मेडिकल कॉलेज ले जाया गया गया। वहां से प्रयागराज रेफर कर दिया गया। मो. मुसीद ने एसपी से शिकायत के बाद मो. हफीज, उसके बेटे मो. नफीस, मो. तफ्सीर, अल्लन खान उर्फ अनीस, मो. वहीद, मो. तसरीफ के खिलाफ जानलेवा चोटें पहुंचाने का केस दर्ज कराया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...