देवरिया, जनवरी 1 -- रामपुर कारखाना, हिन्दुस्तान संवाद। 2 दिन तक थाने का चक्कर लगाने के बाद पीड़ित पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाने पहुंचा। इस पर पुलिस ने चौकीदार की तहरीर पर पीड़ित और आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया। बरहज के बाद रामपुर कारखाना पुलिस की कार्रवाई से जिले में चर्चा का बाजार गर्म है। जिले के पुलिस की कारगुजारियां कुछ काम नहीं है। बरहज पुलिस के बाद रामपुर कारखाना पुलिस ने भी बुधवार को हैरतअंगेज कारनामा किया। 28 दिसंबर की शाम को रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र के सिरसिया नंबर एक महदेवा टोला निवासी प्रिंस पासवान को पुरानी रंजिश को लेकर धारदार हथियार से चोटिल कर दिया गया। प्रिंस पासवान की मां आशा देवी ने थाने में तहरीर देकर मामले में कार्रवाई की मांग की। लेकिन रामपुर का थाना पुलिस 3 दिन तक उसे थाने का चक्कर लगाने के लिए मजबूर कर दिया ...