शामली, अगस्त 1 -- ऋषिवादी कर्मशील यंग परमार्थी पार्टी के पदाधिकारियों ने एसपी से मुलाकात कर झिंझाना क्षेत्र गांव जिजोला निवासी महिलाओं पर दर्ज किए गए मुकदमों को वापस लेने की मांग की। गुरूवार को ऋषिवादी कर्मशील यंग परमार्थी पार्टी के पदाधिकारियों ने एसपी से मुलाकात कर बताया कि 28 जुलाई को थाना झिंझाना के क्षेत्र के गांव जिजोला में लगभग 3 बजे एक्सीडेंट हो गया था। जिसमें मौके पर दो व्यक्ति की मौत हो गई थी। प्रशासन ने तत्परता से पिकअप गाड़ी को अपने कब्जे में लिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दी गई। आरोप है कि रात्रि में चौंकी इंचार्ज चौसाना द्वारा गाड़ी को खाली कराने के लिए गाड़ी मालिक के यहां भेज दिया। अगर गाड़ी में वैध सामान होता तो थाने में गाड़ी खाली नियम अनुसार कराई जा सकती थीं। ऐसा प्रतीत होता है कि गाड़ी में अवैध समान था। जो चौंकी इंचार्ज...