संतकबीरनगर, अगस्त 9 -- संतकबीरनगर, हिटी। समाजवादी पार्टी के जिला महासचिव विनोद यादव की अगुवाई में एक प्रतिनिधमंडल शुक्रवार को एसपी से मिला और मांग पत्र सौंपा। सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष रामवृक्ष यादव पर दर्ज हुए मुकदमे की निष्पक्ष जांच कराए जाने की मांग की। रामवृक्ष यादव के दिए गए प्रार्थना पत्र पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। आरोप है कि सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष रामवृक्ष यादव की हत्या की साजिश रची गई और उस गंभीर प्रकरण में अभी तक साजिशकर्ता के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई। सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष से संबंधित मामले की विवेचना करा कर मुकदमा समाप्त कराया जाए। इस दौरान राम दरश यादव, रमेशचंद यादव,आलोक यादव उर्फ सोनू आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...