हाथरस, नवम्बर 7 -- हाथरस, कार्यालय संवाददाता। गुरुवार को काफी लोग इकठ'ठा होकर एसपी आफिस पहुंचे। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस दबाव में आकर फर्जी मुकदमे लिख रही है। निर्दोष लोगों को जेल भेज रही है। विश्व हिन्दू महासंघ के सह मंडल प्रभारी प्रंशात मिश्र गुरुवार को काफी लोग इकठठा होकर एसपी आफिस पहुंचे। प्रंशात मिश्र ने एसपी को दिये शिकायती पत्र में कहा है कि उन्होंने हाथरस गेट कोतवाली में अपने ऊपर हुए जानलेवा हमले का मुकदमा दर्ज कराया था। उस मुकदमे में से पुलिस ने जानलेवा हमले की धारा हटा दी है। उनका आरोप है कि पुलिस ने जो एक आरोपी पकड़ा गया था उसे दबाव में आकर छोड़ दिया है। मुकदमे में आज भी विवेचना चल रही है। आरोप है कि अभी प्रवीन खण्डेलवाल ने कोतवाली सदर में एक झूठा मुकदमा दर्ज कराया है। अधिकारियों पर दबाव बनाकर झूठे मुकदमे दर्ज कराये जा रहे ...