मैनपुरी, जून 2 -- बरनाहल थाना क्षेत्र के ग्राम नगला धनसिंह में चकरोड को लेकर हुए विवाद में सोमवार को ग्रामीणों की भीड़ कलक्ट्रेट पहुंची और एसपी को ज्ञापन देकर न्याय की गुहार लगाई। कहा कि भाजपा के मंडल अध्यक्ष और मुगलपुर ग्राम पंचायत के प्रधान प्रतिनिधि दबंगों को साथ लेकर आए और जबरन चकरोड का निर्माण कराने की कोशिश की। जबकि चकरोड की जमीन निजी है। इसका मामला एडीएम कोर्ट में चल रहा है। इस मामले को लेकर बरनाहल पुलिस ने मंडल अध्यक्ष के दबाव में उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। इस मामले की जांच कराई जाए और मंडल अध्यक्ष पर एफआईआर भी कराई जाए। सोमवार को ब्राह्मण समाज के प्रतिनिधि मंडल के साथ पीड़ित पक्ष ग्रामीणों की भीड़ लेकर एसपी को ज्ञापन देने पहुंचा। आरोप लगाया कि बरनाहल पुलिस इस मामले में एकतरफा कार्रवाई कर रही है। भाजपा मंडल अध्यक्ष के दबाव...