देवरिया, मार्च 1 -- देवरिया, निज संवाददाता। गौरीबाजार थाना क्षेत्र के ग्राम विशुनपुरा प्रथम के रहने वाले एक परिवार के लोगों ने एसपी विक्रांत वीर से मुलाकात की और अपनी सुरक्षा की मांग की। एसपी ने जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। गांव की रहने वाली मराछी देवी के साथ परिवार के अन्य लोग भी पहुंचे। उनका कहना था कि उन्हें एक इंदिरा आवास 2001 में मिला था। उस पर एक दबंग व्यक्ति द्वारा कब्जा कर लिया है। इस मामले में मुकदमा चल रहा है। दबंग व्यक्ति द्वारा कलेक्ट्रेट में पिटाई भी की गई। इस मामले में केस दर्ज है। इसके अलावा भी वह कई बार धमकी दे चुका है। पांच दिन पहले भी उसने पिटाई की। उस मामले में भी केस दर्ज है। दबंग परिवार द्वारा धमकी दी जा रही है। मुझे सुरक्षा मुहैया कराया जाए और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति ...