देवरिया, फरवरी 19 -- देवरिया, निज संवाददाता। दीवानी कचहरी के अधिवक्ता आकाश पांडेय की मौत की पुलिसिया कहानी पर परिवार के लोग तथा दीवानी कचहरी के अधिवक्ता अंगूली उठा रहे हैं। मंगलवार को एसपी विक्रांत वीर से मुलाकात कर अधिवक्ताओं ने प्रकरण की जांच कराकर सख्त कार्रवाई करने की मांग की। सदर कोतवाली के ग्राम चंदौली के रहने वाले आकाश पांडेय दीवानी कचहरी में अधिवक्ता थे। 26 दिसंबर को बेलडाड़ रोड पर परसिया अहीर के मोड़ के समीप घायलावस्था में पाए गए और 30 दिसंबर को उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। परिवार के लोगों का कहना है कि सोची-समझी साजिश के तहत उनकी हत्या की गई है और उसे सड़क हादसा में तब्दील किया जा रहा है। मोबाइल भी गायब है। इसकी जांच होनी चाहिए। साथ ही हत्या का केस दर्ज होना चाहिए। इस दौरान अधिवक्ता के भाई प्रकाश पांडेय, डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिए...