भागलपुर, मई 6 -- नवगछिया बाजार में व्यवसायी विनय गुप्ता की हत्या के विरोध में भारतीय जनता पार्टी का एक शिष्टमंडल जिलाध्यक्ष मुक्तिनाथ निषाद के नेतृत्व में सोमवार को नवगछिया एसपी कार्यालय में एसपी से मिला। इस हत्याकांड का उद्भेदन दो दिनों में करने सहित बाजार में पुलिस गश्ती बढ़ाने और योग्य पुलिसकर्मी की तैनाती बाजार में करने की मांग की गई। शिष्टमंडल में जिलाध्यक्ष के साथ पूर्व जिलाध्यक्ष विनोद कुमार मंडल, अजित कुमार, मुकेश राणा, कौशल जैसवाल सहित अन्य कार्यकर्तागण शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...