लखीमपुरखीरी, सितम्बर 9 -- कांग्रेस कार्यालय में हुई तोड़फोड़ प्रकरण में प्रदेश अध्यक्ष निर्देश पर गठित प्रतिनिधि मंडल ने सोमवार को एसपी से मिलकर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने और कार्रवाई करने की मांग की। प्रतिनिधि मंडल में पूर्व कैबिनेट मंत्री नकुल दुबे, पूर्व सांसद रवि प्रकाश वर्मा, पूर्व विधायक सतीश अजमानी, कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रहलाद पटेल, पूर्व प्रदेश महासचिव सैफ अली नकवी, शहर अध्यक्ष रियाज अहमद मोनू, जिला उपाध्यक्ष मोहन चंद्र उप्रेती आदि शामिल रहे। एसपी ने कार्रवाई का आश्वासन दिया। पूर्व कैबिनेट मंत्री नकुल दुबे ने बताया कि एसपी से सकारात्मक बात हुई है। पुलिस प्रशासन ने जांच पड़ताल के लिए कुछ दिन का समय मांगा है आश्वासन दिया है की 12 सितंबर तक मुकदमा पंजीकृत कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। पूर्व सांसद रवि प्रकाश वर्मा ने ...