हापुड़, अगस्त 26 -- कोतवाली हापुड़ नगर क्षेत्र के आनंद विहार स्थित निजी अस्पताल के पास कार सवार आबकारी निरीक्षक ने पीछे से अधिवक्ता की कार में टक्कर मार दी। आरोप है कि निरीक्षक ने अधिवक्ता व उनके बहनोई के साथ गाली-गलौज कर उन्हें धमकी दी। शिकायत पर पुलिस ने निरीक्षक के दबाव में आकर कार्रवाई नहीं की। इस आक्रोशित होकर अधिवक्ता सोमवार को एकत्र होकर एसपी कार्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की। हापुड़ बार एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय कंसल व सचिव वीरेंद्र सैनी ने बताया कि कोतवाली क्षेत्र के दिल्ली रोड स्थित मोहल्ला अर्जुन नगर के कौशल सिसोदिया अधिवक्ता हैं। 23 अगस्त की दोपहर वह कार में सवार होकर अपने बहनोई के साथ शिवगढ़ी से अानंद विहार होते हुए घर लौट रहे थे। अानंद विहार स्थित एक निजी अस्पताल के पास पहुंचने पर पीछे से आए...