कोडरमा, जून 21 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। कोडरमा जिले के तिलैया थाना क्षेत्र के गुमो निवासी इंद्रजीत पांडेय उर्फ टुनटुन पांडेय हत्याकांड को लेकर झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के पदाधिकारी, पीड़ित परिवार एवं ग्रामीणों का प्रतिनिधिमंडल शनिवार को एसपी अनुदीप सिंह से मिला। प्रतिनिधिमंडल में झामुमो जिला अध्यक्ष वीरेंद्र पांडेय, केंद्रीय समिति सदस्य संजय पांडेय, पूर्व जिला उपाध्यक्ष अशोक सिंह सहित मृतक के परिजन व स्थानीय लोग शामिल थे। प्रतिनिधिमंडल ने तिलैया थाना द्वारा इस मामले में बरती जा रही लापरवाही पर नाराजगी जताते हुए हत्याकांड में शामिल दोषियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की। पुलिस अधीक्षक अनुदीप सिंह ने मामले की गंभीरता को देखते हुए विशेष अनुसंधान दल (एसआईटी) के गठन की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि एसआईटी का नेतृत्व डीएसपी दिवाकर कुमार क...