उन्नाव, जून 22 -- अचलगंज। एक सप्ताह पहले हजारों रुपये कीमत की बीस बकरियां चोरी होने के मामले में अभी तक पुलिस से कोई कार्रवाई नहीं की गई। तब पीड़ित ने एसपी को प्रार्थना पत्र देकर केस दर्ज कराने की गुहार लगाई है। बेथर गांव के रहने वाले भगवान दीन की बेटी छोटी ने बताया कि 11 जून की रात दरवाजे पर बीस बकरिया बंधी हुई थी। हम लोग भी वही सो रहे थे। रात दो बजे करीब जब आंख खुली तो मेरी सभी बकरियां गायब थी। चोरी वाले दिन गांव में एक बकरियों के खरीददार लोडर के साथ दिखाई दिए थे। उसने बताया कि थाना पुलिस को मवेशी चोरी की तहरीर दी गई थी। मगर कोई कार्रवाई नहीं की। तब पीड़ित ने एसपी को प्रार्थना पत्र दिया। एसपी ने थाना पुलिस को कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया है। थाना प्रभारी राजेश पाठक ने बताया कि चोरों का पता लगाया जा रहा है। जल्द ही खुलासा किया जाएगा।...