बस्ती, दिसम्बर 31 -- बस्ती। गौर थानाक्षेत्र अंतर्गत बेलवरिया जंगल गांव कि निवासिनी मंजू देवी ने अपने पति की हत्या के मामले में एसपी से न्याय की गुहार लगाई है। पीड़िता मंजू देवी ने बताया कि रोज़ की तरह मेरे पति धर्मेन्द्र आटा-चक्की पर सोने के लिए जा रहे थे, तभी चक्की से कुछ दूरी पहले आरोपियों ने सिर पर वार करके हत्या कर दी थी। इस मामले में पुलिस ने पहले अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया गया। जिसके बाद पुलिस ने जांच के दौरान कुछ आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। लेकिन उन्होंने आरोप लगाते हुए बताया कि इस हत्या का मुख्य साजिशकर्ता अभी तक पुलिस पकड़ से बाहर हैं, जबकि उसकी भूमिका अहम रही है। आरोप है कि घटना के बाद पीएम के समय मृतक की बड़ी बेटी, पत्नी व अन्य परिजनों ने पुलिस के सामने लिखित व मौखिक बयान किया गया था, लेकिन दो दिन बाद साजिशकर्ता को...