चतरा, अक्टूबर 13 -- चतरा प्रतिनिधि। गिद्धौर थाना क्षेत्र के डढुवा गांव निवासी उमेश यादव ने एसपी सुमित कुमार अग्रवाल से जानलेवा हमला करने वालों की गिरफ्तारी की मांग की है। उमेश ने बताया कि विवादित भूमि पर अबुआ आवास बनाने के दौरान गांव के 25 लोगों ने उनके परिवार पर हमला कर पिता नेमन यादव को गंभीर रूप से घायल कर दिया। फिलहाल वे हजारीबाग अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं, पर पुलिस अब तक कार्रवाई नहीं कर सकी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...