पीलीभीत, नवम्बर 17 -- पीलीभीत। थाना गजरौला क्षेत्र के ग्राम सुहास निवासी रंपा देवी पत्नी स्वर्गीय माखनलाल ने एसपी को शिकायती पत्र दिया। जिसमें कहा गया कि उसने थाना गजरौला में 17 नवंबर 2022 को मारपीट, गालीगलौज और जान से मारने की धमकी देते हुए एक मुकदमा दर्ज कराया था। गजरौला पुलिस ने आरोपियों से मिलकर उक्त मुकदमे में फाइनल रिपोर्ट लगा दी। जिस पर उसने उक्त फाइनल रिपोर्ट के विरुद्ध एसीजेएम कोर्ट में प्रार्थनापत्र दिया। उसके प्रार्थनापत्र पर दो सितंबर 2025 को एसीजेएम कोर्ट ने फाइनल रिपोर्ट पर रोक लगात हुए गजरौला पुलिस को अग्रिम विवेचना करने का आदेश दिया। इसके बाद भी गजरौला पुलिस ने अभी तक कोई भी विवेचना शुरू नहीं की है। इसकी जानकारी होने पर आरोपी लगातार उसकी जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। पीड़ित महिला ने एसपी से इस मामले में निष्पक्ष जांच की...