अमरोहा, सितम्बर 10 -- अमरोहा। एसपी कार्यालय पहुंचे हाफिजपुर के ग्रामीणों ने गजरौला पुलिस पर सौरभ के हत्यारों को गिरफ्तार नहीं करने का आरोप लगाया। विरोध प्रदर्शन कर एसपी को शिकायती पत्र सौंपा। आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कराए जाने की मांग की। मंगलवार को रजबपुर थाना क्षेत्र के गांव हाफिजपुर के ग्रामीण एसपी कार्यालय पहुंचे। आरोप लगाया कि बीती 18 अगस्त को अनित ने अपने साथियों के साथ मिलकर गजरौला थाना क्षेत्र में सौरभ की हत्या कर दी थी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया। आरोप है कि पुलिस ने हत्यारोपियों को अभी तक भी गिरफ्तार नहीं किया है। आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं और मुकदमा वापस लेने का दबाव बना रहे हैं। मुकदमा वापस नहीं लेने पर जान से मारने की धमकी दी जा रही है। इस दौरान कावेंद्र सिंह, नितिन कुमार, रामवीर सिंह, विक्रम सिंह, ...