उरई, दिसम्बर 4 -- कोंच। कोंच नगर में बुधवार देर शाम पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए अधिकारियों के साथ पैदल मार्च किया। इस दौरान उन्होंने बाजार, दुकानों और भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों का गहन निरीक्षण किया। बुधवार देर शाम एसपी डॉ. दुर्गेश कुमार के साथ क्षेत्राधिकारी परमेश्वर प्रसाद और कोतवाल अजीत सिंह सागर चौकी से मार्कण्डेश्वर चौराहा तक पैदल चले। उन्होंने दुकानों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की और खराब कैमरों को तुरंत ठीक कराने के निर्देश दिए। एसपी ने जोर दिया कि बाजार में लगे कैमरे पुलिस जांच और सुरक्षा के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हैं।मार्च के दौरान पुलिस अधीक्षक ने दुकानदारों से सीधा संवाद किया। उन्होंने उनकी समस्याएं सुनीं और उन्हें सुरक्षा संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी दी। एसपी ने बताया कि पुलिस का मुख्य...