फिरोजाबाद, मई 24 -- टूंडला तहसील के थाना पचोखरा के गांव दयाराम में एक व्यक्ति को कुछ लोगों ने मारपीट कर घायल कर दिया था। इसमें गिरफ्तारी की मांग की है। रिपोर्ट के बाद भी इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई। जिसको लेकर बीएसपी का प्रतिनिधि मंडल ने एसपी सिटी की मुलाकत की। ज्ञात रहे थाना पचोखरा के गांव गढ़ी दयाराम महिपाल सिंह व उनके भांजे के साथ खेत में पानी लगाने को लेकर कुछ लोगों ने विगत 15 मार्च को उनके साथ मारपीट कर घायल कर दिया था जिसमें दोनों के गंभीर चोटें आई थी। एसपी सिटी फिरोजाबाद से मिलकर दोषियों की गिरफ्तारी की मांग की गई। प्रतिनिधि मंडल में बसपा जिलाध्यक्ष यादुवेन्द्र सिंह, सोनू भारती,विक्रम सिंह, प्रवीण कुमार उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...