अलीगढ़, जुलाई 2 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। आगामी त्योहार के दृष्टिगत एसपी सिटी मृगांक शेखर पाठक ने बुधवार शाम को एडीएम सिटी अमित कुमार भट्ट के साथ शहर में पैदल गश्त किया। इस दौरान मिश्रित आबादी में सुरक्षा व्यवस्था का हाल जाना। साथ ही लोगों से वार्ता कर उन्हें सुरक्षा के प्रति आश्वस्त किया। जिले की कानून व्यवस्था व सुरक्षा व्यवस्था को प्रभावी व सुदृढ़ बनाए रखने के लिए अधिकारी पुलिस बल के साथ निकले। इस दौरान थाना बन्नादेवी, गांधीपार्क, देहलीगेट व कोतवाली नगर क्षेत्र के कबरकुत्ता, रेलवे रोड से मीरुमल चौराहा, मीरुमल चौराहे से तांगा स्टैंड, सब्जी मंडी चौराहा से अब्दुल करीम चौराहा, अब्दुम करीम चौराहे से जामा मस्जिद तक मिश्रित आबादी, संवेदनशील क्षेत्रों, चौराहों, बाजारों व भीड़भाड़ वाले स्थानों पर पैदल गश्त किया। सभी अधीनस्थों को मुख्य मार्गो...