मथुरा, मई 21 -- नवागत एसपी देहात व एसपी सिटी ने कार्यभार संभाल लिया। इस दौरान उन्होंने अधीनस्थों से परिचयात्मक मुलाकात की। विगत दिनों शासन स्तर से करीब चार दर्जन पीपीएस अधिकारियों का स्थानांतरण किया था। इसमें एसपी देहात त्रिगुण बिसेन का एसपी देहात फिरोजाबाद तो एसपी सिटी डा. अरविंद कुमार का एसपी देहात झांसी के पद पर स्थानांतरित किया था। इनके स्थान पर 3वीं वाहिनी एसएसएफ से सुरेश चंद्र रावत को एसपी देहात व अमरोहा से एसपी सिटी राजीव कुमार सिंह को एसपी सिटी मथुरा के पद पर स्थानांतरित किया गया था। सोमवार को एसपी देहात के पद पर 1997 बैच के पीपीएस अधिकारी सुरेश चंद्र रावत ने एसपी देहात के पद पर कार्यभार संभाल लिया। वहीं मंगलवार को एसपी सिटी के पद पर वर्ष-2007 बैच के पीपीएस अधिकारी राजीव कुमार सिंह ने कार्यभार संभाल लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्व...