हल्द्वानी, मार्च 18 -- हल्द्वानी। एसपी सिटी प्रकाश चंद्र ने मंगलवार को थाना वनभूलपुरा और मुखानी का वार्षिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पुलिसकर्मियों को शस्त्रों की जानकारी देकर शस्त्राभ्यास करते रहने को कहा। यहां उन्होंने थाना अभिलेखों को जांचा। निर्देश दिए कि थाने के ग्राम अपराध रजिस्टर और त्योहार रजिस्टर को अप टू डेट किया जाए। महिला हेल्पडेस्क का निरीक्षण कर शिकायतों का तत्काल समाधान करने को कहा। आपदा के सभी उपकरणों को चेक किया गया। सभी उपकरणों का बेहतर रख रखाव करने के दिशा-निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान एसओ वनभूलपुरा नीरज भाकुनी और मुखानी एसओ विजय सिंह मेहता समेत अन्य मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...