मुरादाबाद, नवम्बर 18 -- सोमवार देर रात एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने मूंढापांडे थाने पर पहुंच कर औचक निरीक्षण किया। उन्होंने सबसे पहले थाना परिसर में साफ सफाई व्यवस्था देखी। बाद में महिला और साइबर हेल्प डेस्क, मिशन शक्ति के केंद्र, मालखाना, मेस आदि का निरीक्षण कर व्यवस्था का जायजा लिया। अभिलेखों को चेक कर उसे अपडेट रखने का निर्देश भी दिया। इसके साथ ही एसपी सिटी ने बीट व्यवस्था के बारे में पूछताछ कर उसे और बेहरत करने पर जोर दिया। लंबित विवेचनों और शिकायती पत्रों की जांच समयसीमा के अंदर पूरा करने का आदेश भी दिया। एसएचओ मोहित चौधरी समेत थाने का स्टाफ मौजूद रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...