बुलंदशहर, दिसम्बर 25 -- एसपी सिटी ने भारी पुलिस बल के साथ पैदल गश्त कर कानून और यातायात व्यवस्था का जायजा लिया। गुरुवार रात को एसपी सिटी शंकर प्रसाद ने नगर कोतवाली प्रभारी, चौकी प्रभारियों और भारी पुलिस बल के साथ क्षेत्र में शांति एवं कानून व्यवस्था, यातायात व्यवस्था व आम जनमानस में सुरक्षा के भाव को सुदृढ़ करने के दृष्टिगत नगर के भीड़भाड़ वाले स्थानों पर पैदल गश्त की। पैदल गश्त कालाआम चौक से शुरू होकर अंसारी चौक, हनुमान चौक, सर्राफा बाजार, कसाईवाड़ा, लाल तालाब, बूरा बाजार, डिप्टीगंज व अन्य भीड़भाड़ वाले स्थानों पर की गई। इस दौरान यातायात का पालन न करने वाले वाहनों के विरुद्ध नियमानुसार चालान की कार्यवाही की गई। इसके साथ ही सड़क किनारे अव्यवस्थित तरीके से खडे वाहनों को हटवाया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़...