मुरादाबाद, दिसम्बर 10 -- मुरादाबाद। मंगलवार देर रात पुलिस अधीक्षक नगर कुमार रणविजय सिंह ने नगर क्षेत्र के सभी क्षेत्राधिकारी एवं थाना प्रभारियों के साथ महत्वपूर्ण गोष्ठी आयोजित की। बैठक में प्रतिरोधात्मक एवं प्रोएक्टिव पुलिसिंग को मजबूत करने, असामाजिक तत्वों व अपराधियों के सत्यापन तथा छापामार कार्रवाई को तेज करने पर विस्तार से चर्चा की गई। एसपी सिटी ने अधिकारियों को साफ निर्देश दिए कि अपराध नियंत्रण के लिए क्षेत्र में सतर्कता बढ़ाई जाए और आवश्यकतानुसार त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि संदिग्ध व्यक्तियों की गतिविधियों पर निगरानी रखते हुए सत्यापन अभियान को प्रभावी ढंग से चलाया जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...