अलीगढ़, नवम्बर 28 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। एसपी सिटी मृगांक शेखर पाठक ने नवीन पुलिस लाइन छेरत में शुक्रवार परेड का निरीक्षण किया। इस दौरान पुलिसकर्मियों को बेहतर टर्नआउट व अनुशासन में रहने के निर्देश दिए। निरीक्षण के बाद कर्मियों को शारीरिक रूप से फिट रहने के लिए दौड़ लगवाई गई। परेड के दौरान अनुशासन व एकरूपता के लिए टोलीवार ड्रिल कराई गई। परेड में उपस्थित समस्त सरकारी वाहनों में दंगा नियंत्रण उपकरणों को चेक किया गया। साथ ही उनके उचित रखरखाव व सदैव क्रियाशील दशा में रखने के निर्देश दिए। इस दौरान एएसपी मयंक पाठक भी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...