मुजफ्फर नगर, मार्च 8 -- एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने शनिवार को शहर कोतवाली का वार्षिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अधिनस्थों को दिशा निर्देश दिए। शनिवार को एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने शहर कोतवाली का वार्षिक निरीक्षण किया गया। सबसे पहले उन्होंने महिला हेल्प डेस्क को गहनता से जाँचा परखा गया, जिसमें आवेदिका व आने वाली पीड़िता का नाम, पता आदि एवं समस्या का स्पष्ट उल्लेख तथा समस्या निराकरण हेतु की गयी कार्रवाई की जानकारी ली। उसके बाद थाना कार्यालय, मालखाना, बंदी गृह, संतरी पहरा, कम्प्यूटर कक्ष, विवेचक कक्ष, साइबर हेल्प डेस्क, शौचालय, स्नानघर, मेस, स्वच्छ पानी की उपलब्धता आदि का निरीक्षण करते हुए मालखाने में रखे शस्त्रों की साफ-सफाई तथा थाना कार्यालय में रखे अभिलेखों का बारिकी से निरीक्षण किया। एसपी सिटी द्वारा त्यौहार रजिस्ट...