मैनपुरी, दिसम्बर 10 -- जनपद में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने हेतु एसपी सिटी अरुण कुमार द्वारा ग्राम सुरक्षा समिति अभियान की शुरुआत की गई है। अभियान के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में चौकसी बढ़ाने तथा अपराधों पर नियंत्रण के लिए विशेष रणनीति लागू की गई है। सभी थाना प्रभारी और चौकी प्रभारी प्रतिदिन अपने क्षेत्र के एक गांव में पहुंचकर ग्रामीणों को जागरूक करें और सर्दियों में बढ़ने वाली चोरी एवं आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने के उपाय बताएं। ग्राम प्रधान अपने-अपने गांवों में ग्रामीणों की एक टीम तैयार करेंगे, जो रात्रि के समय बारी-बारी से चौकसी करेगी। थाना एवं चौकी प्रभारी इन टीमों का प्रोत्साहन करेंगे, वहीं एसपी सिटी भी आकस्मिक निरीक्षण कर स्थिति की समीक्षा करेंगे। इसी क्रम में एसपी सिटी अरुण कुमार कुसमरा क्षेत्र के हुसैनपुर पहुंचे, जहां ग्राम प्रधा...