रुद्रपुर, मई 6 -- सितारगंज। एसपी सिटी डॉ. उत्तम नेगी ने कोतवाली सितारगंज का वार्षिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कोतवाली में लंबित विवेचनाओं को पूरी करने के निर्देश दिए। मंगलवार को कोतवाली पहुंचे एसपी सिटी उत्तम सिंह नेगी ने सीसीटीएनएस कार्यालय, मालखाना, कर्मचारी बैरक, हवालात और भोजनालय आदि का बारीकी से निरीक्षण करते हुए सभी व्यवस्थाओं को परखा। निरीक्षण के बाद एसपी सिटी ने लंबित विवेचनाओं की जानकारी ली। उन्होंने लंबित विवेचनाओं को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। साथ ही पोर्टलों को निरंतर चेक करने, शिकायतों का निस्तारण करने, समय पर वारंट तामील करने, अभिलेखों को दुरुस्त करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान सीओ बीएस धौनी, एसएसआई विक्रम धामी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...