मुरादाबाद, फरवरी 22 -- महा शिवरात्रि पर जलाभिषेक के लिए कांवड़ यात्रा शुरू हो गई है। कावंड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस-प्रशासन सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किया है। शुक्रवार देर रात एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने सीओ सिविल लाइंस कुलदीप कुमार गुप्ता को साथ लेकर कांठ रोड पर कांवड़ मार्ग का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। अगवानपुर के शेरुआ चौहारा से आने वाले कांवड़ यात्रा मार्ग को देखने के बाद एसपी सिटी ने प्रमुख पॉइंट पर पुलिसकर्मियों को तैनात करने के निर्देश दिए। एसएचओ मनीष सक्सेना और चौकी प्रभारी सुनील राठी को निर्देशित किया कि विशेष सतर्कता करतें ताकि कांवड़ियों को परेशानी न हो और यातायात व्यवस्थाभीबनीरहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...