गाजीपुर, नवम्बर 10 -- गाजीपुर, संवाददाता। अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) ज्ञानेंद्रनाथ प्रसाद का तबादला रविवार को हो गया है। वह अब गोरखपुर (उत्तरी) का अपर पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया गया है। वहीं पुलिस मुख्यालय लखनऊ में तैनात डा. राकेश कुमार मिश्रा गाजीपुर के नए नगर पुलिस अधीक्षक होंगे। बता दें कि 21 मार्च वर्ष 2023 को एसपी सिटी ज्ञानेंद्रनाथ प्रसाद ने पुलिस अधीक्षक के पद पर पदभार संभाले थे। कार्यकाल के दौरान उन्होंने जनसुनवाई में मामलों का मेरिट के आधार पर निस्तारण सुनिश्चित कराया। इसके साथ ही जिले के टॉप टेन आपराधियों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई करते हुए अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण रखा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...