मेरठ, नवम्बर 6 -- घंटाघर स्थित एसपी सिटी ऑफिस के सामने छोले भटूरे की दुकान पर खाने को लेकर पिता पुत्र के साथ कर्मचारियों ने मारपीट की। सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों पक्षों को थाने ले आई। पुलिस ने घायल पिता पुत्र को जिला अस्पताल मेडिकल उपचार को भेजा। सहारनपुर निवासी राकेश कुमार वर्मा अपने बेटे हर्ष वर्मा के साथ मेरठ में डॉक्टर को दिखाने आए थे। सुबह 11 बजे दोनों पिता-पुत्र एसपी सिटी ऑफिस के सामने कुमार छोले भटूरे की दुकान पर पहुंचे। जहां टोकन के बाद दोनों छोले भटूरे खाने लगे। कोल्ड ड्रिंक के पैसे देने को लेकर कर्मचारियों से कहासुनी हो गई। आरोप है कर्मचारियों ने पिता-पुत्र की पिटाई की। उधर, देहली गेट थाना प्रभारी कमलेश यादव का कहना हैं कि दोनों पक्षों में समझौता हो गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्र...