बुलंदशहर, जुलाई 1 -- एसपी सिटी-एएसपी ने औरंगाबाद पहुंचकर कांवड़ यात्रा को सुरक्षित एवं शांति पूर्ण संपन्न कराने के लिए कांवड़ मार्ग का निरीक्षण किया। सबसे पहले एसपी सिटी शंकर प्रसाद व एएसपी ऋजुल, ईओ सेवाराम राजभर प्राचीन नागेश्वर शिव मंदिर परिसर पहुंचे तो वहां मंदिर परिसर में जलभराव देखकर बिफर गए। उन्होंने नगर पंचायत के ईओ को इसके समाधान के सख्त निर्देश दिए। इसके बाद दोनों अधिकारी पानी की निकासी के समाधान के लिए बालका रोड स्थित नाले के निरीक्षण के लिए पहुंचे और ईओ को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। बाद में एसपी सिटी शंकर प्रसाद व एएसपी ऋजुल कुमार औरंगाबाद थाने पर पहुंचे और उन्होंने एसओ को संवेदनशील स्थलों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने, शरारती तत्वों की निगरानी के लिए भीड़ वाले क्षेत्र में और प्रमुख स्थान पर सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दि...