मेरठ, जून 17 -- एसएसपी आवास के सामने हुई लूट का अभी खुलासा भी नहीं हुआ और सोमवार को दिनदहाड़े एसपी सिटी आवास के सामने एक छात्रा का मोबाइल लूट लिया गया। बाइक सवार लुटेरे ने वारदात को अंजाम दिया। पीड़िता ने राहगीर के मोबाइल से परिजनों को जानकारी दी और तहरीर लेकर थाने पहुंची। खुशी पुत्री जोगेंद्र निवासी सियाल गांव सोमवार को मेरठ कॉलेज में एडमिशन फार्म भरने आई थी। दोपहर करीब 12 बजे खुशी पैदल स्टेडियम की ओर चल दी। एसपी सिटी आवास के पास स्टेडियम मोड़ पर पहुंची तो इसी दौरान एक कॉल आ गया। खुशी कॉल रिसीव कर बातचीत करते हुए बस स्टैंड की ओर जाने लगी। इस बीच बाइक सवार लुटेरा छात्रा का मोबाइल लूटकर फरार हो गया। छात्रा ने शोर मचाया, लेकिन आरोपी निकल भागा। छात्रा ने कमिश्नरी पर पहुंच पुलिसकर्मियों को लूट की सूचना दी। राहगीर के फोन से छात्रा ने पिता को ल...