शामली, जुलाई 12 -- शुक्रवार को एसपी रामसेवक गौतम ने नियमित परेड के अवसर पर पुलिस लाइन शामली का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने परेड की सलामी ली और मौजूद अधिकारियों व कर्मचारियों के टर्नआउट और ड्रिल की बारीकी से जांच की। निरीक्षण के दौरान एसपी गौतम ने पुलिसकर्मियों के आवासीय बैरकों, मैस में भोजन की गुणवत्ता, शौचालयों तथा साफ-सफाई की स्थिति का भी गहन जायजा लिया। साथ ही पुलिस लाइन की परिवहन शाखा एवं यूपी-112 शाखा के वाहनों की स्थिति की भी समीक्षा की गई। इस अवसर पर डॉग स्क्वॉड की टीम भी निरीक्षण में शामिल रही। परेड में जेटीसी प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे अभ्यर्थी भी शामिल रहे, जिन्हें अनुशासन और प्रशिक्षण का प्रत्यक्ष अनुभव प्राप्त हुआ। इसके उपरांत एसपी शामली द्वारा अर्दली रूम में विभिन्न रजिस्टरों की जांच की गई और सम्बन्धित अधिकारियों / कर्मचार...