विकासनगर, मई 23 -- एसपी विकासनगर रेनू लोहनी ने शुक्रवार को थाना सेलाकुई का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने प्राप्त शिकायतों का समय से निस्तारण और चलाए जा रहे अभियानों में रुचि लेने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्हें सैरिमोनियल ड्रेस में सजी गार्द से सलामी दी गई। इस दौरान एसपी सिटी ने थाने में मौजूद सरकारी संपत्ति व असलहा, दंगा नियंत्रण उपकरण, आपदा उपकरण का निरीक्षण किया गया। थाने में मौजूद अधिकारी, कर्मचारी से वेपन हैंडलिंग कराई गई व हैंडलिंग तथा शस्त्रों की साफ सफाई को लेकर आवश्यक निर्देश दिए। थाना परिसर, भवन व बैरक व मालखाने का निरीक्षण किया। मालखाने के रखरखाव एवं संपूर्ण सरकारी संपत्ति को चेक कर माल निस्तारण किए जाने के निर्देश दिए। लंबित माल मुकदमाती, लावारिस, कुर्की आदि मालों के रखरखाव के संबंध में भी आवश्यक आदेश निर्देश दिए गए तथा एमव...