आगरा, अप्रैल 7 -- एसपी रेलवे अभिषेक वर्मा ने सोमवार को आगरा कैंट जीआरपी थाने का वार्षिक निरीक्षण किया। सबसे पहले थाने में उन्हें सलामी दी गई। इसके बाद उन्होंने महिला हेल्प डेस्क, आगंतुक रजिस्टर, रोजनामचा, सीसीटीएनएस संबंधित दस्तावेज चेक किये। इसके साथ थाना कार्यालय की सफाई, अपराध, विवेचना, वांछित, मालखाना मशरुका, इंडेक्स हिस्ट्रीशीट तथा रजिस्टर नं. 8 आदि रजिस्ट्ररों को चेक किया और रखरखाव संतोषजनक पाया। पुरुष बंदीगृह, कंप्यूटर कक्ष के निरीक्षण के साथ शस्त्रागार में रखे सभी शस्त्रों की साफ-सफाई, रखरखाव को चेक करते हुए उपस्थित अधिकारी व कर्मचारीगण द्वारा शस्त्रों की हैंडलिंग कराई। उन्होंने आगरा कैंट स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया, प्लेटफार्म का भी निरीक्षण किया। इस दौरान सीओ जीआरपी नजमुल हुसैन नकवी भी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति स...