लखनऊ, जुलाई 12 -- लखनऊ, संवाददाता। क्रिकेट एसोसिएशन लखनऊ (सीएएल) की आम सभा की बैठक 26 जुलाई को बीबीडी यूनिवर्सिटी स्थित डॉ. अखिलेश दास सभागार में होनी है। इसमें एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी का चुनाव भी कराया जाना है। यह जानकारी सीएएल के सचिव केएम खान ने शनिवार को दी। इस बैठक के लिए सेवा निवृत्त आईएएस एसपी मिश्रा को चुनाव अधिकारी नियुक्त किया गया है। चुनाव की अधिसूचना 15 जुलाई से 26 जुलाई को चुनाव परिणाम घोषित होने तक रहेगी। कार्यकारिणी के चुनाव पूरी पारदर्शिता के साथ होंगे और सभी को समाना अवसर मिलेगा। चुनाव को लेकर किसी तरह की अफवाह न फैलाये।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...