देवघर, सितम्बर 28 -- चितरा। दुर्गा पूजा के अवसर पर एसपी माइंस चितरा कोलियरी के कोयला कर्मियों को इस बार खुशी का बड़ा तोहफा मिला है। प्रबंधन ने 950 कर्मियों के खातों में कुल 9 करोड़ 78 लाख 50 हजार रुपए का बोनस भेजा है। प्रत्येक कर्मी को 1 लाख 3 हजार रुपए का लाभ मिला। सीधे अकाउंट में राशि पहुंचने से परिवारों के चेहरों पर मुस्कान और बाजारों में चहल-पहल दोनों लौट आई है। ईसीएल प्रबंधन का कहना है कि यह बोनस कर्मियों की कड़ी मेहनत और उत्पादन में योगदान को सम्मान देने का प्रतीक है। प्रबंधन ने स्पष्ट किया कि त्योहारों से पहले हर कर्मी तक बोनस पहुंचे, ताकि अपने परिवार के साथ खुशी बांट सकें। हालांकि, कुछ नये कोल कर्मियों को इस बार बोनस के पूर्ण लाभ से वंचित रह गए, जिससे उनके बीच निराशा भी झलक रही है। इधर, यूनियन प्रतिनिधियों ने बोनस वितरण का स्वागत ...