आदित्यपुर, दिसम्बर 8 -- आदित्यपुर। आजाद मैदान में सम्राट स्पोर्टिंग क्लब की ओर से आयोजित दो दिवसीय बबलू मेलगांडी ट्रॉफी फुटबॉल टूर्नामेंट रविवार को समाप्त हुआ। फाइनल में पेनल्टी शूटआउट टाई होने के बाद रोमांचक टॉस में एसपी ब्रदर्स ने वाईबीसी बनतानगर को हराकर खिताब अपने नाम किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह शामिल हुए। उन्होंने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका उत्साह बढ़ाया। सिंह ने कहा कि फुटबॉल, टीम वर्क और एकजुटता का संदेश देता है। उन्होंने यह भी घोषणा की कि आजाद मैदान को स्टेडियम के रूप में विकसित करने का प्रयास सरकार स्तर पर कराया जाएगा, ताकि स्थानीय खिलाड़ियों को बेहतर अवसर मिल सके। पुरस्कार वितरण समारोह में आरआइटी थाना प्रभारी संजीव कुमार सिंह, खिरोद सरदार, अधिवक्ता संजय कुम...