बस्ती, अगस्त 8 -- बस्ती, हिन्दुस्तान टीम। पुलिस लाइन परिसर का एसपी अभिनंदन ने शुक्रवार को औचक निरीक्षण किया। सबसे पहले उन्होंने साप्ताहिक परेड का निरीक्षण किया। सलामी परेड में सम्मिलित होने के बाद पुलिस कर्मियों व आरटीसी रिक्रूट आरक्षियों के टर्नआउट को चेक करते हुए निर्देश दिया कि ड्यूटी के दौरान उच्च कोटि की वर्दी पहने व जनता से मधुर व्यवहार स्थापित करें। निरीक्षण के बाद सभी कर्मियों व आरटीसी रिक्रूट आरक्षियों को शारीरिक रूप से फिट रहने के लिए एसपी ने दौड़ लगवाई। अनुशासन व एकरूपता के लिए टोलीवार ड्रिल कराई गई। एसपी ने शस्त्रागार, जीडी कार्यालय, गणना कार्यालय, पुलिस अस्पताल, परिवहन शाखा, कैंटीन, भोजनालय, पूर्व में बने बैरक व नवनिर्मित बैरक भवनों, यातायात कार्यालय, डायल/ कॉल-112 कार्यालय आदि का निरीक्षण किया। इस दौरान जी-05 व जी-08 भवनों क...