मऊ, सितम्बर 24 -- मऊ। मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत मंगलवार को पुलिस अधीक्षक से लेकर क्षेत्राधिकारी और थानाध्यक्ष की कुर्सी एक दिन के लिए छात्राओं ने संभाली। छात्राओं ने लोगों की शिकायतों को सुनकर निस्तारण के निर्देश दिए। वहीं एसआरडी सीनियर सेकेंडरी स्कूल की नौंवी कक्षा की होनहार छात्रा साक्षी पटेल को एक दिन का पुलिस अधीक्षक (एसपी) बनाया गया। मौके पर छात्रा ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय की कुर्सी संभाली और दिनभर विभिन्न विभागीय कार्यों की समीक्षा की। साक्षी पटेल कार्यभार संभालते हुए महिला सुरक्षा, बालिकाओं की शिक्षा और अपराध नियंत्रण जैसे विषयों पर विशेष ध्यान देने की बात कही। महिला हेल्पलाइन 1090, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 और महिला थानों की भूमिका की जानकारी भी प्राप्त की। एसपी बनीं साक्षी पटेल ने कहा कि मिशन शक्ति बालिकाओं को आत्मविश्वास देने और...