बिजनौर, नवम्बर 19 -- एसपी पूर्वी अमित किशोर श्रीवास्तव ने थाना प्रभारी और अधीनस्थ स्टाफ को क्षेत्र में कानून व्यवस्था को और मजबूती से बनाए रखने, संवेदनशील स्थानों पर सतर्कता बढ़ाने तथा लंबित शिकायतों के समयबद्ध निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि छोटे व बड़े अपराधों के प्रति समान गंभीरता बरती जाए तथा पीड़ितों की समस्याओं को प्राथमिकता पर सुना जाए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने बीट प्रणाली को मजबूत करने, गश्त को नियमित करने तथा खुराफाती तत्वों पर कड़ी निगरानी रखने के निर्देश भी दिए। उन्होंने थाने की साफ-सफाई, अनुशासन और रिकॉर्ड व्यवस्था की प्रशंसा करते हुए सुधार योग्य बिंदुओं पर तुरंत कार्यवाही के लिए निर्देश दिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...